सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब के आदेशानुसार स्थानीय विद्यालय सर्वहितकारी विद्या मंदिर भीखी में 25 जुलाई
से 3 अगस्त तक विज्ञान सप्ताह मनाया गया। इस विज्ञान सप्ताह को मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति
रुचि व वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना था। स्थानीय विद्यालय में विज्ञान सप्ताह के अंतर्गत भिन्न भिन्न प्रकार के
क्रियात्मक कार्य करवाए गए ताकि बच्चे विज्ञान के साथ जुड़े और नए नए तथ्यों की खोज करें। इन क्रियात्मक कार्यों में
प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल कलाम के जीवन से संबंधित प्रश्न मंच प्रतियोगिता करवाई गई, प्रदर्श प्रदर्शनी लगवाई
गई जिसमें बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर प्रदर्श तैयार किए थे। वरिष्ठ छात्रों को श्री नारायण सर्वहितकारी विद्या
मंदिर में अटल प्रयोगशाला का भ्रमण करवाया गया, जहां बच्चों ने बहुत कुछ नए प्रयोग सीखें। इसके साथ ही
विद्यालय में बने हर्बल गार्डन में भी बच्चों को ले जाया गया, जहां उन्हें औषधीय पौधों की जानकारी दी गई। इससे
प्रेरित होकर बच्चों ने घर-घर जाकर औषधीय पौधे जैसे तुलसी, नीम, गिलोय, एलोवेरा आदि लगाए व उनके विषय में
जानकारी भी दी। विद्यालय की प्रार्थना सभा में पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रेरणादायक स्किट भी करवाई गई। इस
प्रेरणादायक स्किट का मुख्य उद्देश्य भी पर्यावरण को सुरक्षित साफ-सुथरा व हरा-भरा बना कर रखना था। विज्ञान
सप्ताह के सभी क्रियात्मक कार्य विज्ञान अध्यापकों की देखरेख में करवाए गए। उन्होंने एक दूसरे के सहयोग से बड़ी
सफलता पूर्वक इस सप्ताह के उद्देश्य को पूरा किया। इस विज्ञान सप्ताह के संदर्भ में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ गगनदीप
पराशर जी ने भी छात्रों को वातावरण प्रेमी बनने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि
हमें प्रकृति के महत्व को समझना चाहिए। भ्रम को छोड़कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाना आज के आधुनिक समय
की जरूरत है।
25 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाया गया विज्ञान सप्ताह
Leave a comment