सर्वहितकारी विद्या मंदिर भीखी में शनिवार, 19 जुलाई 2025 को तीन दिवसीय जिला शूटिंग (फायरिंग) टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस शूटिंग टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर, मुख्य अतिथि, उप महानिरीक्षक श्री हरजीत सिंह बठिंडा, बच्चों के समक्ष उपस्थित हुए और अपने हाथों से दीप प्रज्वलित करके शूटिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर, विशेष अतिथि प्रो. प्रितपाल शर्मा, डी.एस.पी. श्री बूटा सिंह, एस.एच.ओ. श्री सुखजीत सिंह भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. गगनदीप पराशर ने मुख्य अतिथि और अन्य सभी सम्मानित हस्तियों का विद्या मंदिर में पहुंचने पर सभी का हार्दिक स्वागत किया । उन्होंने बताया कि ये जूनियर व सीनियर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिताएं 19 जुलाई से 21 जुलाई तक संपन्न होनी हैं। उद्घाटन समारोह के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरदार हरजीत सिंह बठिंडा ने बच्चों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए कहा कि वर्तमान समय बहुमुखी प्रतिभा से भरा हुआ है और हमें विद्यार्थी जीवन से ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने की रुचि विकसित करनी चाहिए। हमें हार-जीत की परवाह किए बिना हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए। उन्होंने विद्या भारती संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं तथा शिक्षा की एक अलग मिसाल बनकर उभर रहे हैं। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रो. प्रितपाल शर्मा (उद्योगपति) ने सभी प्रतिभागियों को सफलता और उपलब्धियों के बीच के अंतर के बारे में समझाया तथा कहा कि हमारी ये छोटी-छोटी उपलब्धियां हमें प्रोत्साहित करती हैं तथा हमें समाज के बराबर खड़ा करती हैं।
हमारी असली उपलब्धि समाज कल्याण कार्यों में योगदान देना और समाज के लिए उपयोगी होना है। उन्होंने विद्या मंदिर में नवनिर्मित शूटिंग रेंज के विकास के लिए एक लाख इक्यावन हजार रुपये की राशि दान की। बच्चों के शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए उन्होंने मेधावी बच्चों को प्रति छात्र ग्यारह हजार रुपये देने की भी घोषणा की। इस दौरान विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला शूटिंग एसोसिएशन के सचिव सुरिंदर सिंह, उपाध्यक्ष अमृत ढिल्लों, स. गुरजीत सिंह ढिल्लों, स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष तजिंदर पाल, प्रबंधक अमृत लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम मत्ती , उपाध्यक्ष डॉ. मक्खन लाल, सदस्य भूषण कुमार, तुषार कुमार, गोबिंद राम शर्मा, नरिंदर सिंह, गुरप्रीत गोरा (रामपुरा फूल) , रुपिंदर पटियाल विशेष रूप से उपस्थित थे।