दिनांक 13 नवंबर 2024 बुधवार को सर्वहितकारी विद्या मंदिर भीखी में स्वास्थ्य विभाग भीखी
की पूरी टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर के दूसरे दिन दांतों की जांच की गई। इस अवसर पर
जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. गगनदीप पराशर ने बताया कि इस समय सरकारी
अस्पताल भीखी के दंत चिकित्सक निर्मल सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी कमलजीत सिंह, गुरदीप सिंह
औषधि विभाग से सेवानिवृत डॉक्टर मक्खन लाल और और उनके सहायक गोल्ड जी का पूर्ण
सहयोग रहा। इस दौरान दंत विशेषज्ञ डॉ. निर्मल सिंह ने 900 बच्चों के दांतों की जांच की।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दांतों की सही देखभाल न करने से दांतों से जुड़ी कई तरह
की बीमारियां पैदा हो जाती हैं। उन्होंने बच्चों के माता-पिता से भी प्रार्थना की कि बच्चों को
मिठाइयों के अधिक सेवन से बचाएं। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने दंत स्वास्थ्य के
बारे में जागरूकता फैलाने के लिए डॉक्टरों की टीम द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और
उनका हार्दिक धन्यवाद किया ।
सर्वहितकारी विद्या मंदिर भीखी में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन
Leave a comment