भीखी 9 जुलाई
स्थानीय सर्वहितकारी विद्या मंदिर भीखी में पर्यावरण बचाओअभियान के
अंतर्गत फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर
गगनदीप पराशर जी ने बताया कि विद्या मंदिर की चार दिवारी को और अधिक हरा भरा बनाने के लिए
भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच भीखी के मैनेजर श्री आलोक कुमार, स्थानीय पुलिस स्टेशन भीखी के एस.एच.ओ
सरदार गुरवीर सिंह बराड़ और रीडर मनदीप सिंह, स्कूल प्रबंध समिति के प्रधान सतीश कुमार, जिला
समिति के प्रधान तेजिंदरपाल जिंदल ,उप प्रधान पुरुषोत्तम कुमार का भरपूर योगदान मिला। इसी दौरान
सभी की तरफ से मिलकर लगभग 35 फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर डॉक्टर गगनदीप पराशर
ने संदेश देते हुए कहा कि वर्तमान समय में मौसम को ध्यान में रखते हुए हमें हमारे घरों के इर्द-गिर्द
और बाकी सभी खाली स्थानों पर पौधे लगाकर उनकी देखभाल का प्रण लेना चाहिए।