दिनांक 6 सितंबर दिन बुधवार को स्थानीय विद्यालय सर्वहितकारी विद्या मंदिर सी.बी.एस.ई भीखी में
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा समिति द्वारा विभाग स्तरीय गणित विज्ञान मेले के अंतर्गत आयोजित गणित
विज्ञान और संगणक विषय के प्रश्न मंच और पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक दिवसीय गणित
विज्ञान मेले में प्रबंध समिति अध्यक्ष सतीश कुमार मुख्य मेहमान के रूप में पधारे। इस अवसर पर उनकी तरफ से
दीप जलाकर विज्ञान मेले का उद्घाटन किया गया। इस विज्ञान मेले में मानसा विभाग के 5 विद्यालयों के 126 बच्चों ने
भाग लिया| वर्णनीय है कि इस एक दिवसीय गणित विज्ञान मेले में शिशु ,बाल व किशोर वर्ग के गणित विज्ञान व
संगणक विषय के प्रश्न मंच और पत्र वाचन प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस अवसर पर अंजना गुप्ता , बलविंदर कौर,
मनप्रीत कौर , पुनीत कौर , खुशप्रीत कौर अध्यापकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्य मेहमान
ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे विज्ञान मेंले बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करते
हैं। विद्यालय की प्रबंध समिति अध्यक्ष सतीश कुमार, ज़िला प्रबन्ध समिति के उप-अध्यक्ष तेजजिंदरपाल,
उप-अध्यक्ष पुरषोतम कुमार बिरज लाल, प्रबन्धक अमृत लाल, मक्खन लाल व प्रधानाचार्य डॉक्टर
गगनदीप पराशर की तरफ से सभी निर्णायकों, अलग-अलग विद्यालयों से आए अध्यापकों व विद्यार्थियों का तहदिल
से स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय परिसर की रौनक बढ़ाने और बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य मेहमान का
भी धन्यवाद प्रक्ट किया और प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पदक और
प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया तथा साथ में प्रांत स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए भी शुभकामनाएं दी।
सर्वहितकारी विद्या मंदिर भीखी में विभाग स्तर पर एक दिवसीय गणित विज्ञान मेले का आयोजन
Leave a comment