भीखी, 25 जुलाई (करण भीखी)
स्थानीय सर्वहितकारी विद्या मंदिर भीखी के बच्चों ने क्षेत्रीय (सरकारी) बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीर होडला कलां में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-14, 17, 19 लड़कों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्या मंदिर व अभिभावकों का नाम रोशन किया। सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय भीखी में लड़कियों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 टीम ने प्रथम स्थान तथा अंडर-14 टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. गगनदीप पराशर ने सभी विजेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को हमेशा ईमानदारी, लगन और आत्मविश्वास के साथ खेलना चाहिए। ऐसी भावना रखकर अगर हम खेलों में भाग लेते हैं तो हमारे अंदर नैतिक गुणों का भी विकास होता है और सफलता भी प्राप्त होती है। इस अवसर पर उन्होंने सभी विजेताओं और खेल अध्यापकों को बधाई दी और अगले स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।