बरनाला, 20 सितम्बर (पत्र प्रेरक):
जिला बरनाला के धनौला की धरती उस समय इंसानियत और भाईचारे के रंगों में रंगी नज़र आई, जब मजलिस अहरार इस्लाम हिन्द के नेशनल प्रधान, शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने एक बड़े सर्व धर्म सम्मेलन दौरान डॉ. मিঠू मुहम्मद मेहल कलां को सूबा प्रेस मीडिया इंचार्ज पंजाब और डॉ. मुहम्मद दिलशाद धनौला को जिला प्रधान बरनाला नियुक्त करके नया इतिहास रच दिया।
इस सर्व धर्म सम्मेलन में हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदायों के हजारों लोग शामिल होने के लिए एकत्र हुए। धनौला की धरती पर उमड़ता यह जनसमूह एकता और इंसानियत का जीवंत नज़ारा पेश कर रहा था।
संबोधन करते हुए शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा —
“आज का इंसान सिर्फ नाम की बंदगी करता है, लेकिन असली इबादत वही है, जब इंसान खुद को पाक करके, किसी का दिल दुखाए बिना, रब के सामने हाज़िर हो। अगर कोई माँ-बाप, पड़ोसी या किसी भाई-बहन का दिल दुखाता है तो उसकी अरदास कभी भी कबूल नहीं होती।”
उन्होंने हाल ही में पंजाब में आई बाढ़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि सभी समुदायों ने मिलकर बड़ी सेवा की है। लेकिन इसमें मुस्लिम समुदाय ने सबसे आगे रहकर योगदान दिया। राजस्थान की एक बुजुर्ग महिला का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उसने अपने गहने बेचकर बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद भेजी। इसी तरह छोटे बच्चों ने अपनी गुल्लक तोड़कर सेवा में हिस्सा लिया। यह योगदान इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई से बड़ा धर्म इंसानियत है। आपसी नफ़रतें छोड़कर इंसानियत को अपनाने से ही गुरुओं, पीरों और पैग़म्बरों की धरती फिर से खिल उठेगी।
इस सम्मेलन में विभिन्न धर्मों के नेताओं और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी संबोधन किया और पंजाब की साझ को और मज़बूत करने का संदेश दिया। इस अवसर पर गाज़ी मुहम्मद मुस्तकीम प्रधान जामा मस्जिद लुधियाना, डॉ. सुल्तान शाह जिला प्रधान मानसा, दिलबर खान बादशाहपुर प्रधान जिला पटियाला, बहादुर खान धबलान, डॉ. दिलशाद धनौला जिला प्रधान बरनाला, फ़ज़लदीन खान तकीपुर, लाल भट्ठा मज़दूर यूनियन के जिला प्रधान भोला खान, उभरे पंजाबी बुद्धिजीवी इकबाल दीन बाठां बरनाला, मुस्लिम नेता ताज मुहम्मद चंन्नणवाल, मुस्लिम वेलफ़ेयर कमेटी धनौला के प्रधान मিঠू खान, जनरल सचिव खुशी खान, प्रेस सचिव डॉ. सिराज, मीत प्रधान भोला खान, मुफ़्ती वसीम साहिब गंगोह शरीफ़, मौलाना हुसैन साहिब गंगोह शरीफ़, मौलवी इब्राहीम, मौलवी क़ारी खलील अहमद, डॉ. अमर भसौड़ (पंजाब वक्फ़ बोर्ड), डॉ. लाभ खान (कोट दुन्ने), मुहम्मद हनीफ खान (कालेके), काला खान (छन्ना), अमरीक खान, राजू खान, गुरमेल खान (धनौला), मुहम्मद सदीक धनौला, बिल्लू खान, काली खान (तकीपुर), डॉ. सुल्तान खान (भीखी), निम्मा खान (ढड्डरियां), भूरा खान (तकीपुर), सलीम खान (हंडियाया), भोला खान (हंडियाया), इकबाल खान (हंडियाया), डॉ. लाभ सिंह मंडेर (जिला प्रधान, मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन), एसजीपीसी मेंबर परमजीत सिंह खालसा, ज्ञानी मनप्रीत सिंह जी (दयालगढ़), भारतीय किसान यूनियन के जसमेल सिंह कालेके, प्रेस क्लब के प्रधान चमकौर सिंह गग्गी, जत्थेदार जरनैल सिंह भोतना, जतिंदर सिंह (प्रेस क्लब) धनौला, नगर काउंसिल प्रधान सोहेल सिंह सोढ़ी, डॉ. शंकर बांसल, ट्रक यूनियन के प्रधान दर्शन सिंह, धर्मिंदर कुमार नीतू, पंडित चुन्नी लाल, काला ठेकेदार (छन्ना), गौशाला कमेटी धनौला के मंगलदेव शर्मा, अग्रवाल सभा के अशोक कुमार (एमसी), जत्थेदार मख्खन सिंह धनौला, सभी गुरुघर धनौला के मुख्य प्रबंधक, गणेश उत्सव कमेटी, बाबा नामदेव कमेटी आदि स्थानों के मुख्य नेता सहित सैंकड़ों की गिनती में विभिन्न धर्मों के नेता शामिल हुए।
यह सम्मेलन पंजाब की धरती के लिए इंसानियत, भाईचारे और साझ का जीवंत प्रमाण साबित हुआ। शाही इमाम के यह शब्द सबके दिलों में उतर गए कि —
“धर्मों से बड़ा धर्म इंसानियत है। आओ, आपसी नफ़रतें छोड़कर इंसानियत को अपनी ज़िंदगी का असली धर्म बनाएं।”
स्टेज सचिव की भूमिका पूर्व एमसी, मुस्लिम वेलफ़ेयर कमेटी के प्रधान मিঠू खान धनौला ने बख़ूबी निभाई।
अंत में नवनियुक्त जिला बरनाला के प्रधान डॉ. मुहम्मद दिलशाद ने सभी आए हुए पधारे सज्जनों का दिल से धन्यवाद किया।