Mansa 24 Nov (Nanak Singh Khurmi)
स्थानीय शहर के डी. ए वी. पब्लिक स्कूल मानसा की गर्ल्स काउंसिल द्वारा छठी से 12वींकक्षा की छात्राओं के सहयोग से पिंगलवाड़ा, मानसा कुष्ठ आश्रम में जरूरी सामान वितरित किया। मानवता के इस पुनीत कार्य में स्कूली छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए तथाशक्ति सहयोग दिया गया।
प्रिंसिपल श्री विनोद राणा ने बताया कि परोपकार का आनंद अद्भुत होता है। सामाजिक प्राणी होने के नाते समाज सेवा मानवता का प्रमुख कार्य है ।परहित की भावना पर आधारित दायित्व सर्वोपरि है। इसीलिए इस कार्य को करने का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों की मदद करना है बल्कि स्कूली छात्राओं के बीच जरूरतमंदों की भावनाओं को समझना तथा समाज के बीच बातचीत करने की अच्छी आदत विकसित करना है ।