मानसा 18 जून (नानक सिंह खुरमी) श्री हर हर महादेव सेवा संस्थान मानसा की ओर से पांचवा विशाल भंडारा श्री बाबा अमरनाथ जी की गुफा से 3 किलोमीटर पहले बरारीमार्ग पर लगाया जा रहा है ।
इस भंडारे में शुद्ध देसी घी का भोजन और रहने की व्यवस्था और मेडिकल की सुविधा दी जाएगी, यह भंडारा प्रभु इच्छा तक चलाया जाएगा,इस भंडारे में 50 के करीब सेवादार सेवा करेंगे।
यह भंडारा आज मानसा से सुबह 10:00 बजे के करीब रवाना हुआ और इस भंडारे में पांच ट्रक जिसमें खाने-पीने का समान और दवाएं भेजी गई है।
श्री बाबा अमरनाथ जी की यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है वहीं भंडारे के प्रधान की तरफ से कहा गया है सरकार की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए हुए है,श्री बाबा अमरनाथ जी की यात्रा में आर्मी की टुकड़ियां भी तैनात रहेगी, इस भंडारे की अगवाई अभिषेक सिंगल,अंजुम गोयल,हिमांशु सिंगला, राहुल गोयल, बीनु गर्ग,नवीन जिंदल,निपुण गोयल, सौरव गर्ग,हैरी गोयल, साहिल कुमार, सतीश गोयल और भूपेश कुमार यह सभी सेवादार इस भंडारे की अगुवाई करेंगे, किसी भी शिव भक्त को डरने की जरूरत नहीं है और शिव भक्त श्री बाबा अमरनाथ जी के दर्शन करें और पुण्य कमाएं।
