दिनांक 19 अगस्त दिन शनिवार को सं.वि.म.CBSE भीखी के शिशुवाटिका के बच्चो का टूर अटलांटिक वाटर पार्क
सिरसा में ले जाया गया। नर्सरी कक्षा से दूसरी कक्षा तक के 140 बच्चों व 10 अध्यापकों ने इस टूर का आनंद उठाया।
नन्हें मुन्ने बच्चों में इस टूर को लेकर बड़ा उत्साह देखनें को मिला। शिशुवाटिका के बच्चे रंग-बिरंगे कपडों में बहुत सुन्दर
दिखाई दे रहे थे। शिशुवाटिका प्रमुख श्रीमती कोमलजीत कौर ने जानकारी देते हुए कहा ऐसे टूर लेजाने से बच्चों का
मनोरंजन व सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों में पढांई के प्रति रूचि में विकास होता है। इस टूर में बच्चों ने वाटर पार्क
में खेल-कूद कर खूब आनंद उठाया । इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य डॉ. गगनदीप पराशर ने कहा ऐसे टूर
बच्चों के आत्मिक विश्वास को बढाते है और उनमें सीखने की रूचि पैदा करते है।
सर्वहितकारी विद्या मंदिर भीखी (CBSE) दुवारा शिशु वाटिका भ्रमण ले जाया गया
Leave a comment