दिनांक 5 से 7 अगस्त 2023 को स्थानीय विद्यालय सर्वहितकारी विद्या मंदिर
सी.बी.एस.ई. भीखी द्वारा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित
किए गए 34वे प्रांत स्तरीय खेलों के समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कार वितरण
समारोह का आयोजन किया गया । तीन दिवसीय खेल के पुरस्कार वितरण समारोह के
अवसर पर एस.एच.ओ श्री ईशान सिंगला पी.पी.एस. मुख्य मेहमान के तौर पर पधारे । इस
अवसर पर उनकी तरफ से दीप जलाकर खेल प्रतियोगिता के महत्व के विषय में बच्चों को
जानकारी दी गई। इस तीन दिवसीय प्रांत स्तरीय खेल मुकाबले में बास्केटबॉल, बॉक्सिंग,
कराटे, शतरंज, स्केटिंग, ताई कमांडो, कैरम बोर्ड आदि खेलों का आयोजन किया गया| इस
खेल मुकाबले में पूरे पंजाब के विद्या भारती के विद्यालयों से 600 खिलाड़ियों ने भाग
लिया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति प्रधानाचार्य डॉ गगनदीप पराशर द्वारा मुख्य
मेहमान का स्वागत किया गया। वर्णनयोग्य है कि इस खेल प्रतियोगिता में बॉक्सिंग,
बास्केटबॉल स्केटिंग, कराटे में मानसा विभाग ने, कैरम बोर्ड में संगरूर विभाग, योगा में
बठिण्डा विभाग शतरंज,कैरम बोर्ड में होशियारपुर विभाग ने अपना दबदबा बना कर रखा।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के सरप्रस्त डा. यशपाल सिंगला, अध्यक्ष सतीश कुमार,
ज़िला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष तेजजिंदरपाल, उपाध्यक्ष पुरषोतम कुमार , बृज लाल,
प्रबन्धक अमृत लाल, सदस्य मनोज कुमार, मक्खन लाल, अशोक जैन, राकेश कुमार ,स्कूल
प्रिंसिपल डॉ गगनदीप पराशर की तरफ से विभाग की विजय प्राप्त टीमों को तमगे ,ट्राफी
और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और बहुत-बहुत बधाई दी गई | स्थानीय
विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वतंतत्रा दिवस को ध्यान में रखते हुए ‘धरती पंजाब की’ गीत पर
नृत्य कला प्रस्तुत की | विद्यालय प्रबंध समिति के उप-प्रधान श्री परषोतम कुमार और
विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ गगनदीप पराशर की तरफ से मुख्य मेहमान, खेल अध्यापकों,
अलग-अलग विद्यालय से आए अध्यापकों और विद्यार्थियों का विद्या मंदिर के आंगन की
रौनक बढ़ाने और सभी के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपूर्ण करवाने के लिए
धन्यवाद किया गया और सभी खिलाड़ियों को क्षेत्र स्तरीय खेल मुकाबलों के लिए
शुभकामनाएं दी ।
सर्वहितकारी विद्या मंदिर भीखी द्वारा विद्या भारती की 34वी प्रांत स्तरीय तीन दिवसीय खेलों के समाप्ति अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
Leave a comment