स्थानीय विद्यालय सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीबीएसई भीखी में 5 अगस्त से 7 अगस्त 2023 तक प्रांत स्तरीय
खेलों का आयोजन किया गया। प्रांत स्तरीय इन खेलों में स्थानीय विद्यालय सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीबीएसई
का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। वर्णननीय है कि इन प्रांत स्तरीय खेलों में लगभग 600 विद्यार्थियों ने हिस्सा
लिया था। इन प्रतियोगिताओं में U-14 व U-17 लड़कों ने बॉक्सिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल में भी
U-14 व U-17 लड़के -लड़कियों ने और U-19 लड़कों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। U-
17 इनलाइन स्केटिंग में एकमजोत सिंह ने 5000 मीटर में प्रथम और 1000 मीटर में दूसरा और जोमनजोत सिंह ने
U-14 ग्रुप में 3000 मीटर में प्रथम और हजार मीटर, 500 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गुरशरण सिंह ने 500
मीटर और हजार मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया । कराटे में वीर करण ने स्वर्ण पदक, अंडर-17 में जागृत ऋषि ने
व अंडर-19 में मनप्रीत सिंह ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान एस एच. ओ इशान
सिंगला, प्रबंधक समिति के सदस्यों व प्रधानाचार्य डा०गगनदीप पराशर द्वारा विद्यार्थियों को तमगे, ट्रॉफी और
प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया| इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा विजयी खिलाड़ीयों और शारीरिक शिक्षकों
स०गुरदीप सिंह ,श्री सोमनाथ शर्मा, श्रीमती अमनदीप कौर को भी बहुत-बहुत बधाई दी और अगले स्तर उत्तर क्षेत्र
के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी ।
प्रांतीय स्तर की खेलों में रहा विद्यालय का शानदार प्रदर्शन
Leave a comment