3 और 4 अक्टूबर को सर्वहितकारी विद्या मंदिर खमाणों में दो दिवसीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस संस्कृति महोत्सव में प्रांत स्तर की शिशु ,बाल, किशोर व तरुण वर्ग की प्रश्न मंच, कथाकथन व तात्कालिक
भाषण, नृत्य व मूर्ति कला आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई| इस उत्सव में स्थानीय विद्यालय सर्वहितकारीविद्या
मंदिर सी.बी.एस.ई भीखी की बाल व तरुण वर्ग की प्रश्न मंच टीम ने शिशु वर्ग कथा कथन, किशोर व तरुण वर्ग
तात्कालिक भाषण आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया । इस संस्कृति महोत्सव में बाल वर्ग की प्रश्न मंच की टीम ने
द्वितीय स्थान, तरुण वर्ग की टीम ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन
किया। प्रांत स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य
डॉक्टर गगनदीप पराशर द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रबंध समिति व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर
गगनदीप पराशर जी ने सभी विजेता छात्रों को बहुत-बहुत बधाई दी |
प्रांत स्तर पर करवाए गए संस्कृति महोत्सव में सी.बी.एस.ई भीखी का रहा शानदार प्रदर्शन
Leave a comment