भीखी 23जुलाई (परमजीत शर्मा) भारत सरकार ओर पंजाब सरकार के आयुष्मान विभाग द्वारा रोगों की रोकथाम के लिए जागरूक ओर इलाज के लिए आयुर्वेदिक ओर होमियोपैथी के माहिर डाक्टरों द्वारा स्थानीय गुरुद्वारा पातशाही नोवीं में मुफ्त कैंप लगाकर करीब 600 मरीजों को मुफ्त इलाज ओर दवाईयां दी गई। होमियोपैथी विभाग के डायरेक्टर डाक्टर हरिंदर पाल सिंह ओर आयुर्वेद विभाग के डायरेक्टर डाक्टर रवी कुमार डुमरा जिला होमियोपैथी आफीसर राजीव जिंदिया ओर डाक्टर निमता गर्ग जी की अगुवाई में इस कैंप में आयुर्वेद के डा वरिंदर कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आजकल ईलाज से ज्यादा खाने पीने और कसरतों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आज कल लोग वड़ी ही तेजी से अपनी जीवन शैली मे परिवर्तन लाने की कोशिश करते हैं।जिनका असर हमें बिमारियों के रूप में देखने को मिलता है। आयुर्वेद ओर होमियोपैथी हमें दवा के रूप में तो लेनी ही चाहिए। बल्के इने रोजाना अपनाने से बिमारियों से लड़ने की शारीर को ताकत मिलती है। कैंप में ओरों के इलावा ए,एम,ओ, डिप्टी शारदा,उपवैद भुपिंद्र शर्मा,डा सुशील कुमारभीखी,रिचा रानी,योग माहिर मनजीत कौर, यशपाल कौर, सुखविंदर कौर के इलावा होमियोपैथी डा शीतल चोधरी,डा अरविंदर कौर कारजसाधिक आफीसर भीखी कुलदीप सिंह धालीवाल, नगर पंचायत के प्रधान, मैनेजर गुरुद्वारा पातशाही नोवीं, पत्रकार बहादुर खान, धर्मवीर शर्मा, राविंदर खुरमी, मीत प्रधान पपी सिंह,कोंसलर राम सिंह चाहिल के इलावा वड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।