पंजाब की आवाज़ बनने वाले प्रख्यात डॉक्टर, पत्रकार और समाजसेवी को मिली नई ज़िम्मेदारी
मेहल कलां, 11 जुलाई (पत्र प्रेषक):
एंटी करप्शन फेडरेशन (इंडिया), जो भारत सरकार के अधीन आईटीए और एनआईडीयाई के माध्यम से रजिस्टर्ड संगठन है और जिसका मुख्य कार्यालय C-222, आनंद प्लाज़ा, तुर्ग नगर, गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) में स्थित है, की ओर से डॉ. मिठ्ठू मोहम्मद, मेहल कलां (ज़िला बरनाला) को प्रदेश प्रेस मीडिया इंचार्ज पंजाब नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति नेशनल प्रधान रजीव कुमार, नेशनल जनरल सचिव एवं संस्थापक जतिंदर कुमार गाज़ियाबाद, नेशनल चेयरमैन आलोक कुमार त्यागी तथा नेशनल पैटर्न राकेश स्वामी के दिशा-निर्देशों में की गई। इस अवसर को सफल बनाने में पंजाब के प्रदेश प्रधान गुरमीत सिंह खीपल (गिदड़बाहा), प्रदेश जनरल सचिव सतीश कुमार गर्ग, प्रदेश मीत प्रधान जगजीत सिंह वाइस, प्रदेश चेयरमैन व विजिलेंस/क्राइम सेल इंचार्ज संजीव कुमार, प्रदेश चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार गर्ग, प्रदेश डायरेक्टर चरणजीत सिंह लुधियाना, प्रदेश इंचार्ज जसविंदर सिंह जैतो, मैडम रामन सेखों (जनरल सचिव, वूमन सेल पंजाब, बठिंडा) की अथक मेहनत और प्रयास शामिल हैं।
डॉ. मिठ्ठू मोहम्मद को मिली इस ज़िम्मेदारी पर कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। एंटी करप्शन फेडरेशन इंडिया (ज़िला बरनाला) के ज़िला प्रधान सतपाल सिंह तप्पा, शहरी प्रधान डॉ. सतीश कुमार जैन, जनरल सचिव जगदीप सिंह मान, ज़िला चेयरमैन अंग्रेज़ सिंह मान, ज़िला इंचार्ज नीरज जैन, ज़िला हेल्थ एडवाइज़र जगतार सिंह ने डॉ. मिठ्ठू मोहम्मद को नए पद पर नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर “मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंजाब (रजि. 295)” के प्रदेश नेताओं द्वारा भी बधाई संदेश भेजे गए, जिनमें शामिल हैं –
प्रदेश संरक्षक डॉ. बलकार सिंह (पटियाला),
कार्यवाहक प्रदेश प्रधान डॉ. सतनाम सिंह दियो (तरनतारन),
प्रदेश प्रधान डॉ. जसविंदर सिंह कालख (लुधियाना),
प्रदेश जनरल सचिव डॉ. रणजीत सिंह राणा (तरनतारन),
प्रदेश वित्त सचिव डॉ. धर्मपाल सिंह (संगरूर),
प्रदेश ऑर्गेनाइज़र सचिव डॉ. दीदार सिंह (श्री मुक्तसर साहिब),
प्रदेश लीगल एडवाइज़र डॉ. जगदेव सिंह चाहल (फरीदकोट),
सीनियर मीत प्रधान डॉ. अमरजीत सिंह कुक्कू (बरनाला),
प्रदेश कोऑर्डिनेटर डॉ. सतबीर सिंह (फिरोजपुर),
प्रदेश जॉइंट सचिव डॉ. सुखचरण सिंह ब्राड़ (बठिंडा),
डॉ. प्रगट सिंह (मोगा),
डॉ. गुरमुख सिंह (मोहाली, वाइस चेयरमैन),
डॉ. राजेश शर्मा राजू (लुधियाना, प्रेस सचिव),
डॉ. सरबजीत सिंह (अमृतसर, सीनियर मीत प्रधान),
डॉ. उत्तम सिंह (मलेरकोटला),
डॉ. मलकीत सिंह (अमृतसर),
डॉ. वेद प्रकाश (रूपनगर),
डॉ. रिंकू कुमार (गोबिंदगढ़, फतेहगढ़ साहिब),
डॉ. नवजोत सिंह (मोहाली),
डॉ. बलवीर सिंह गरछा (शहीद भगत सिंह नगर),
डॉ. कुलबीर सिंह (मोहाली, कमेटी सदस्य),
डॉ. बिक्रम सिंह (फतेहगढ़ साहिब),
डॉ. परमेशर सिंह (बरनाला),
डॉ. उस्मान (मलेरकोटला),
डॉ. सुखविंदर सिंह अटवाल (लुधियाना, ज़िला प्रधान),
डॉ. केसर धांदरा (लुधियाना, जनरल सचिव) आदि।
बधाई संदेशों में कहा गया कि डॉ. मिठ्ठू मोहम्मद एक प्रख्यात पत्रकार, समाजसेवी और मेडिकल संगठन के उच्च स्तर के नेता हैं, जो अब एंटी करप्शन फेडरेशन इंडिया के माध्यम से दबे-कुचले लोगों की आवाज़ बनेंगे और हर प्रकार के उत्पीड़न से पीड़ितों के लिए रौशनी का स्तंभ साबित होंगे।
डॉ. मिठ्ठू मोहम्मद ने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह ज़िम्मेदारी उनके लिए सम्मान भी है और चुनौती भी, जिसे निभाने के लिए वे संकल्पबद्ध हैं।
