भीखी 13 Oct.
नौजवान ब्राह्मण सभा द्वारा स्थानीय खेल स्टेडियम में दशहरा मेला लगाया गया। इस मौके भगवान श्रीराम चंद्र, लक्ष्मण जी, हनुमान जी की झांकियां बनाई गईं। मंच के संरक्षक जसवीर कुमार देखरेख तथा अजेय ऋषि की अगुआई में आयोजित इस दशहरा मेला में हरप्रीत सिंह पर्व प्रधान, हरबंस बंसल, रतन लाल, मिट्ठू बाबा मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। सभी को दशहरे की बधाई देते हुए कहा कि बुराई चाहे जितनी भी बलवान हो अंत में सच्चाई की ही जीत होती है। उन्होंने सभी लोगों से आपसी भाईचारक सांझ बनाए रखने तथा मिलजुल कर त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया। दशहरा मेला में भगवान श्री राम जी का गुणगान करने के लिए रसिक राघव मिश्रा विशेष रूप से पहुंचे जिन्होंने प्रभु प्रेमी भक्तों को भगवान श्री रामचंद्र जी के सुंदर-सुंदर भजन सुना कर भक्ति रंग में खूब रंगा। दशहरा मेला में रावण का बड़ा पुतला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना और प्रबंधक कमेटी द्वारा खेल मैदान मे खूब आतशबाज़ी की गई।ओर अंत में रावण का पुतला फंककर बुराई के अंत की खुशी मनाई गई। इसके बाद मुख्य अतिथि हरप्रीत सिंह द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी को राजतिलक भी किया गया। और भगवान श्री राम जी से आशीर्वाद लिया गया।इस मौके पर मनीष जिंदल ,निक्का शारदा ,विक्की जिंदल, अजय ऋषि ,परमजीत पम्मी, गोगा शारदा ,विपिन कुमार ,जसवीर पेंटर ,कीर्ति शर्मा ,नवनीत ऋषि ,प्रितपाल शर्मा आदि मौजूद थे।